उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: नगर निगम, वाराणसी जलकल विभाग के पंजीकृत संस्था से प्रत्येक तीन वर्षो में करायें सेप्टिक टैंक की सफाई

वाराणसी । नगर के नागरिकों/ भवन स्वामियों की सुविधा को देखते हुये कि जिन घरों में सेप्टिक टैंक है व सेप्टिक टैंक के भर जाने के बाद उसकी सफाई हेतु जलकल विभाग द्वारा फीकल स्लज सेप्टिक मैनेजमेंट के अन्तर्गत क्षेत्रवार संस्थाओं को पंजीकृत किया गया है। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज जलकल के अधिकारियों एवं चयनित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी, जिसमें इस कार्यवाही को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्धारित दर पर ही सेप्टिक टैंक की सफाई करायी जायेगी तथा इसे अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार भवन स्वामी को प्रत्येक तीन वर्षो में सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जानी आवश्यक है, जिससे भवन में सीलन, प्रदूषण इत्यादि से बचा जा सकता है। शासन द्वारा सेप्टिक टैंक साफ कराने हेतु रु0 2500/- का दर निधारित किया गया है।

Advertisements

किसी भी नागरिक या भवन स्वामी के द्वारा सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु इस कार्य हेतु विभिन्न वाहनों को भी क्षेत्रवार निर्धारित किया गया है। सेप्टिक टैंक की सफाई हेतु कोई भी नागरिक जलकल के मो0नं0 835000976 पर सम्पर्क कर सकता है। बताते चले कि फीकल स्लज के निस्तारण हेतु रमना में 50 के0एल0डी0 का को ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया गया है, जहाॅ पर सेप्टिक टैंक से निकलने वाले स्लज का निस्तारण किया जायेगा। बैठक में महाप्रबन्धक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता श्री रामअवतार, सहायक अभियन्ता श्री अनार सिंह, समस्त अवर अभियन्ता एवं सेप्टिक टैंक साफ करने वाले सम्बन्धित फर्मो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button