उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: सोसाइटी फार सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च , सार संस्थान ,द्वारा 24, वा प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न

वाराणसी 14 फरवरी । सोसायटी फार सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च (सार संस्थान) द्वारा आयोजित 24वाँ ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. वाङ्गचुक दोरजी नेगी, (कुलपति) केन्द्रीय उच्च तिव्वती शिक्षा संस्थान, एवं अध्यक्षता प्रो. रामसुधार सिंह.- संरक्षक (सार संस्थान) ने की। विशिष्ट अतिथियों में आशुतोष सिन्हा, सदस्य- विधान परिषद्, श्री वेंकटेश रमन गणपति, दृस्टी काशी विश्वनाथ मंदिर, डा. अनिता चौधरी, गायनिक सर्जन एवं सदस्य आर्ट आफ लिविंग, डा वी. डी. तिवारी, प्रबन्ध निदेशक गैलेक्सी हास्पिटल थे।

Advertisements

इस वर्ष का ‘आचार्य स्व. व्रजवल्लभ द्विवेदी एवं स्व. बलदेव प्रसाद टण्डन स्मृति पूर्वाचल गौरव सम्मान’ चिकित्सा सेवा हेतु डा. सुबोध सिंह (डायरेक्टर एण्ड चीफ ऑफ प्लास्टिक सर्जरी हास्पिटल, वाराणसी) समाजिक कल्याण हेतु, श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव (प्रान्त अध्यक्ष- क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त, उपाध्यक्ष वाराणसी मण्डल ओलम्पिक संघ एवं शिक्षा सुधार के क्षेत्र में श्रीमती आशा सिंह (हेडमिस्ट्रेस सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल) को दिया गया।

संस्था के संरक्षक प्रो. राम सुधार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, एवं सार संस्थान के कार्यों पर प्रकाश डाला, एवं तरुण कुमार द्विवेदी ने आचार्य ब्रजवल्लभ द्विवेदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि प्रो. वाङ्गचुक दोरजी नेगी ने अपने उन्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाती है तथा प्रतिस्पर्धा उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करती है। सार संस्थान इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है।

विशिष्ट आशुतोष सिन्हा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को राष्ट्र निर्माण, एकता एवं नैतिकता अपनाने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही जीवन में व्यवहारिक ज्ञान आवश्यकता है विशिष्ट अतिथि श्री वेंकटेश रमन गणपति, ने कहा कि आप विद्यार्थियों में अध्ययन के साथ-साथ अपनी संस्कृति, ज्ञान एवं सामाजिकता का विकास करना भी असरी है। विशिष्ट अतिथि डा. अनिता चौधरी, कहा कि आप विद्यार्थियों में समाज के प्रति उत्तरदायित्व का ज्ञान कराने की आवश्यकता पर बल दिया, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का उद्देश्य परीक्षा पास करना नहीं अपितु ज्ञान का विस्तार करना है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षा बच्चे का निर्माण करती है तथा समाज उसे आकार प्रदान करता है सार संस्थान उन्हें मेधा प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से
सार संस्थान के सलाहकार डॉ. तरुण कुमार द्विवेदी ने प्रो. व्रजवल्लभ द्विवेदी के बारे में बताया कि वे तन्त्रशास्व एवं दर्शन के विश्वविख्यात ज्ञाता थे उनका इस क्षेत्र में ज्ञान अतुलनीय था। संस्था का परिचय देते हुए कहा कि संस्थान के जागरुकता एवं एक्शन कार्यक्रमों से 2 लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुये हैं। संस्था मुख्य रुप से शिक्षा, पर्यावरण एवं रोजगार के क्षेत्र से जुड़ी हुयी है। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सचिव श्रीमती सुस्मिता द्विवेदी ने पूर्वांचल गौरव सम्मान प्राप्त लोगों का परिचय दिया एवं संचालन संस्था अध्यक्ष डा. राकेश्वरी प्रसाद एवं प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया।

मंडल स्तरीय विजेता में सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल कमच्छा में कक्षा 6, 9, 10 तथा 11 के क्रमशः आराध्या सिंह, स्वीटी, दिव्या, एवं शिवांगी अग्रवाल गुरूनानक इंग्लिस स्कूल शिवपुर में कक्षा 12 में क्रमशः शिफानाज बानो एवं आदर्श कुमार उपाध्याय संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल गीलटबाजार में कक्षा 8 के शाश्वत सिंह द्वितीय तथा संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल कोइराजपुर में कक्षा 7 के अनमोल सिंह रहे। मण्डल स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र को 3000, द्वितीय को 2000 एवं तृतीय को 1500 रुपये की नगद धनराशि शील्ड, गिफ्ट, सर्टिफिकेट दिया गया।

जिला स्तरीय विजेता में आर्य महिला नागरमल मोरारका मॉडल स्कूल में कक्षा 9 की पंखुडी सिंह, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल में कक्षा 7. 11, एवं 12 में क्रमशः प्रकाश, चेतन कुमार एवं प्रिंस यादव सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल जूनियर में कक्षा 3, 4, क्रमशः आस्था सिंह, दरश पाल तथा 5 दो क्रमशः सिद्धार्थ वे राम, एवं सूर्यांशु मौर्या सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल कमच्छा में कक्षा 7, 9, 10, एवं 11 में क्रमशः शम्भवी बरनवाल, सानीया यादवेन्दु, कशीश बरनवाल एवं आकृति कुमारी गुरूनानक इग्लिस स्कूल शिवपुर में कक्षा 4 एवं 6 में क्रमशः श्रेया सिंह एवं अर्पित चौरसीया जीवनदीप पब्लिक स्कूल में कक्षा की परी मौर्या एस.ओ.एस. हरमन माइनर स्कूल चौबेपुर में कक्षा 6 एवं 9 में क्रमाशः अंश यादव, प्रतीक कुमार, संत अतुलानन्द कान्वेन्ट स्कूल गीलटबाजार में कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 में क्रमशः आर्यन सिंह, ओजस प्रताप सिंह, अथर्व पाण्डेय, शौर्य श्रीवास्तव-II सन्त अतुलानन्द रेजिडेन्सियल एकेडमी होलापुर में कक्षा 8 के वैभव सिंह रहे। इन सभी को गिफ्ट, शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये इसके अतिरिक्त 23 विद्यालयों के 160 बच्चों को गीफ्ट, शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री वेद प्रकाश द्विवेदी, डॉ. पंकज सिंह, डा. अशोक सिंह, ई. राहुल सिंह, राकेश त्रिवेदी, दिलीप त्रिवेदी, सुनील कु. सिंह, डा. मनोज कु. दूबे, डा. नीरज अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button