Varanasi : शादी का झांसा देकर पीड़िता से दृष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लंका द्वारा दिनांक 16.07.2025 को अभियुक्त प्रतिक सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी 264 मोड़ पुरानी बाजार शियारा जिला भदोही को थाना स्थानीय परिसर से हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आवेदिका / पीड़िता द्वारा छत्तीसगढ़ में अपने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर जीरो एफआईआर दर्ज करायी गयी थी जिसमें घटनास्थल थाना लंका क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण उपरोक्त जीरो एफआईआर पर संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में थाना स्थानीय पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश हेतु मामूर किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पूछताछ हेतु बुलाया गया तथा बाद पूछताछ अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार,का0 आशीष कुमार तिवारी,का० हृदय कुमार शामिल रहे ।