उत्तर प्रदेशमेरठ
Merath News: गैस लीकेज के कारण लगी आग के चपेट में आने से होमगार्ड की दर्दनाक मौत

मेरठ । मकान में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते लगी भीषण आग से घर में मौजूद एक होमगार्ड की जिंदा जलने से मौत हो गई । घटना नौचंदी क्षेत्र के जयदेवी नगर की बताई गई है।
मिली खबर के अनुसार घर में रखा गैस सिलिंडर पूरी रात लीकेज होता रहा। सुबह 4 बजे लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गई। आग धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। घर में सो रहे होमगार्ड की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घर में धुआं उठता देख पड़ोसी बचाने पहुंचे। इस दौरान पड़ोसी भी झुलस गए। 9 लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई ।