Chandauli News: अवैध नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गौवंश की तस्करी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने हेतु दिए गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में गगनराज सिंह थाना प्रभारी चन्दौली द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम उ0 नि0 शिवबाबू यादव मयहमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु.अ.स.-80/24 धारा 3/5/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. के वांछित अभियुक्त शमीम अहमद पुत्र मुस्लिम मिया निवासी ईसिया थाना चैनपुर (बिहार) को वेदान्ता हास्पिटल आते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 303 बोर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.-82/24 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम,1959 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूर्व की घटना के संबंध में बताया गया की दिनांक 12.04.2024 को उ0 नि0 सूरज सिंह व उ0 नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिकअप गौवंश को लेकर विकास भवन चन्दौली अंडर पास से होकर नेगुरा नहर के रास्ते बिहार जा रही है जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा नेगुरा नहर पुलिया पर सघन चेंकिंग की जा रही थी चेकिंग का दौरान कुछ समय बाद सूचना मिली कि एक पिकअप नेगुरा नहर मसौनी पुल के पास बिना चालक के खडी है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो पिकअप नम्बर यूपी 67 बीटी 1254 जिसमे चालक नही है। पिकअप में 08 राशि गोवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से लादे गये। पिकअप को थाना स्थानीय लाया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.-80/24 धारा 3/5/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. पंजीकृत विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उ0नि0 शिव बाबू यादव चौकी प्रभारी कस्बा कां0 विजय कुमार का0 धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे ।