Blog

UP News: घर में घुसा तेंदुआ क्षेत्र में मचा हड़कंप , बड़ी मशक्कत के बाद तेंदुआ आया काबू में

मेरठ । कसेरूखेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ दिनदहाड़े एक घर में घुस गया। तेंदुआ मकान के बरामदे में पहुंच गया जबकि परिवार अंदर कमरे में ही था। परिजनों ने तेंदुआ दिखते ही कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। वहीं सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और मकान का चारों ओर से जाल से घेर लिया। शाम साढ़े छह बजे वन विभाग की टीम को सफलता मिली और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर ले जाया गया। इस संबंध में क्षेत्र के विजय शर्मा ने सबसे पहले तेंदुए को मस्जिद वाली गली में खन्ना के घर के पास देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लालकुर्ती पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद तेंदुआ क्षेत्र के रहने वाले समीर के घर में घुस गया। घर में समीर के दो बच्चे मंकु 8 वर्ष और वीरा 10 वर्ष और समीर की सास कमरे में बंद थे। कमरे के बाहर ही बरामदे में तेंदुआ बैठ गया। वन कर्मियों ने घर को चारों ओर से जाल डालकर बंद किया गया। जाल डालने के दौरान तेंदुए ने क्षेत्र के अंगद नाम के युवक को पंजा मारकर घायल भी कर दिया। तेंदुए को रेस्क्यू करने का अभियान शाम तक जारी रहा।
स्थानीय लोगों और वन विभाग के काफी प्रयासों के बावजूद तेंदुआ घर से बाहर नहीं आ रहा था कि वहीं परिवार साढ़े पांच घंटे तक कमरे में फंसा रहा। आखिरकार मकान की पीछे की दीवार तोड़कर परिवार को बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए को ट्रैकुलाइज करने की पूरी तैयारी कर रखी थी। वनकर्मी बंदूक ताने खड़े रहे लेकिन अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका था। तेंदुए को बाहर लाने के लिए मुर्गा भी लाया गया। वन विभाग के अधिकारी सहित लालकुर्ती थाना पुलिस तेंदुए को पकड़ने में लगी रही। टीम ने जाल बिछाया हुआ था और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। बताया गया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लाया गया है। आखिरकार शाम होने तक टीम को सफलता मिली। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button