Varanasi News: महाशिवरात्रि व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग गोष्ठी , दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

वाराणसी । महाशिवरात्रि एवम आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट श्री मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम द्वारा यातायात पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ0 के0 एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस. चन्नप्पा, समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में “महाशिवरात्रि एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024” के अवसर पर शान्ति/ कानून/ यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिस, प्रशासन, नगर-निगम एवं अन्य विभागों के साथ महाशिवरात्रि के पर्व के संबंध में तैयारियों के बारे में चर्चा की गयी।