Chandauli : अलीनगर पुलिस टीम ने तीन वारंटियों को घर से किया गिरफ्तार

निष्पक्ष काशी
चंदौली । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों के वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रेशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पर पुलिस की गठित टीम द्वारा तीन वारंटियो को गिरफ्तार किया हैं जिसमें लालमन पुत्र स्व0 श्यामलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी कठौड़ी थाना अलीनगर ,मुन्ना पुत्र स्व0 श्यामलाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी कठौड़ी थाना अलीनगर साहब पुत्र स्व श्यामलाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कठौड़ी थाना अलीनगर को माननीय न्यायालय CJ (JD/FT-CI) चन्दौली द्वारा निर्गत NBW मु0न0 804/23 सुग्गी बनाम लालमन वगैरह के अनुपालन में उनके घर से गिरफ्तार किया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रीम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टिम प्रभारी निरीक्षकअलीनगर विनोद कुमार मिश्रा उ.नि. राजेश कुमार राय हे0का0 विकाश सिंह शामिल रहे ।