Varanasi : श्रावण मास की अवधि में श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन एवं सुविधाओं का विवरण

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । श्रावण मास को लेकर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में दर्शन हेतु श्री काशी विश्वनाथ धाम में आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा मानक प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है । जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम में 6 प्रमुख प्रवेश द्वार हैं।
(1) गेट नं० 04 (2) नन्दुफेरिया प्रवेश मार्ग गेट नं० 04 बी
(3) सिल्को प्रवेश मार्ग गेट नं० 04 ए (4) ढुण्ढिराज प्रवेश मार्ग
(5) सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग (6) भैरव द्वार/ललिता घाट किन्तु गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ललिता घाट से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है I अतः कुल पांच द्वार ही प्रवेश हेतु खुले रहेंगे। श्रावण मास में सम्पादित होने वाली आरतियों के सम्बन्ध में , इस वर्ष श्रावण मास में चार सोमवार हैं। दिनांक 14-07-2025 को प्रथम सोमवार जिसमे बाबा के चल प्रतिमा का श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा। दिनांक 21-07-2025 को द्वितीय सोमवार को गौरी शंकर (शंकर पार्वती) श्रृंगार किया जाएगा।
दिनांक 28-07-2025 को तृतीय सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार होंगे। दिनांक 04-08-2025 को चतुर्थ सोमवार को रूद्राक्ष श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा। अंत में दिनांक 09-08-2025 को पूर्णिमा तिथि के अवसर पर झूला श्रृंगार सम्पादित किया जायेगा I 3- दर्शन व्यवस्था,
सम्पूर्ण श्रावण मॉस में किसी भी प्रकार के विशेष दर्शन या प्रोटोकॉल दर्शन पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा। किसी भी प्रकार की विशेष दर्शन हेतु अनुरोध स्वीकार्य नहीं होंगे I श्रद्धालुओं हेतु मीडिया सोशल मीडिया से पर्याप्त प्रचार प्रसार किया गया है कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आएं। विशिष्ट जनों से मीडिया सोशल मीडिया माध्यम के साथ साथ पत्र प्रेषित कर के भी यह अनुरोध किया गया है कोई प्रोटोकॉल अनुरोध न भेजें, ऐसे किसी भी अनुरोध को स्वीकार किया जाना संभव नहीं होगा।
उपरोक्त के दृष्टिगत समस्स्त दर्शनार्थियों से अनुरोध है कि दर्शन हेतु कतार का ही प्रयोग करें I किसी भी प्रकार से दर्शन हेतु दलालों के झांसों में न पड़े I विगत वर्षों के अनुभव के दृष्टिगत मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से यह अपील भी विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की है कि खाली पेट लाइन में न लगें। दर्शन अवधि लम्बी हो सकती है जिससे खाली पेट रहने पर स्वस्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है I यह अपील भी निर्गत की गई है कि यदि कोई व्यक्ति विशेष दर्शन के नाम पर धन मांगता है अथवा अपनी दुकान से प्रसाद लेने पर दर्शन में सहायता का दावा करता है, तो वह आप को ठगने का प्रयास कर रहा है, कृपया तत्काल निकटतम पुलिस / मंदिर कार्मिक को सूचित करें।
निषिद्ध वस्तुएं, श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैग, मोबाइल, पेन, धातु की वस्तुएं इत्यादि के साथ प्रवेश संभव नहीं होगा। कृपया श्रद्धालुजन यह वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या अन्य ठहरने के स्थान पर छोड़ कर ही आएं। अत्यधिक भीड़ के कारण धाम में स्थापित निःशुल्क बैगेज काउंटर संचालित नहीं होंगे। चिकित्सकीय सुविधा , श्रद्धालुओं हेतु सम्पूर्ण धाम में पांच स्थानों पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती है साथ ही मंदिर न्यास द्वारा संचालित आरोग्य चिकित्सा केंद्र पर भी डॉक्टर्स की टीम शिफ्टवार तैनात है I सुरक्षा व्यवस्था एवं खोया पाया केंद्र,
अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत सम्पूर्ण धाम में छ: खोया पाया केंद्र की स्थापना की गई है। सम्पूर्ण धाम में सुरक्षा बल के अतिरिक्त मंदिर न्यास द्वारा अधिकृत एजेंसी के सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे I निः शुल्क ई-रिक्शा संचालन,वृद्ध, अशक्त, दिव्यांगजन, एवं बच्चों हेतु गोदोलिया से मैदागिन तक निः शुल्क ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा।