महाराष्ट्रमुंबईराष्ट्रीय

Top News: ऐसा नहीं है कि राज्य में लोगो ने बीजेपी को नकार दिया , हार के कई कारण हैं : देवेंद्र फड़णवीस

मुंबई । लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन कर लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिम्मेदारी ली है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह सरकार से हटना चाहते हैं और आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए पूर्णकालिक काम करना चाहते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा ऐसा नहीं है कि राज्य में लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हार के कई कारण है। फडणवीस ने कहा कि हमें अधिक सीटों की उम्मीद थी, लेकिन महाविकास आघाडी (MVA) से महायुति को आधा फीसदी कम मत मिले हैं।

Advertisements

ऐसे में हमारी सीटों की संख्या 17 रह गई। फडणवीस ने कहा कि जो भी कमियां रही हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। फडणवीस ने का विपक्ष एक नैरेटिव को गढ़ने में सफल रहा। हमें लगा था कि हम उसका काउंटर कर रहे हैं लेकिन हम उसमें सफल नहीं रहे।फडणवीस ने कहा कि वोटों देखें तो महाविकास आघाडी को दो करोड़ पांच लाख वोट मिले हैं। फडणवीस ने कहा कि एनडीए को दो करोड़ 48 लाख वोट मिले हैं। सिर्फ दो लाख वोट कम मिले हैं, लेकिन इन दो लाख वोटों के अंतर से हमें सिर्फ 17 और एमवीए को 30 सीटें मिली हैं।

फडणवीस ने कहा कि मुंबई में देखें तो एमवीए को चार सीटें मिली हैं। हमें सिर्फ दो सीटें मिली हैं। महाविकास आघाडी को 24 लाख वोट हैं, जब हमें 26 लाख वोट मिले हैं। फडणवीस ने कहा कि 2019 में चुनावों में 27.84 प्रतिशत मिले। इसमें एक से डेढ़ प्रतिशत की कमी आई लेकिन सीटें घटकर 23 से नौ हो गई हैं। फडणवीस ने कहा पार्टी के प्रदर्शन के लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूंं।उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकार के हटने पर अब बदलाव की अटकलें शुरू हो गई हैं।

वह राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े नेता है। महाराष्ट्र में बीजेपी की कमान चंद्रशेखकर बावनकुले के पास है। मुंबई में बीजेपी की कमान आशीष शेलार के पास है। अगर ऐसे में फडणवीस सरकार से बाहर आते हैं तो निश्चित तौर पर किसी और को उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button