Varanasi : चेतगंज पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं से संबंधित वांछित दो अभियुक्त गण को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त गण कवलधारी यादव पुत्र सज्जन यादव निवासी डी 48/139 मिश्र पोखरा लक्सा छित्तूपुर वाराणसी मूल पता- ग्राम हटवा आईमा पो० व थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़ , सूर्य नारायण यदव पुत्र कवलधारी यादव निवासी डी 48/139 मिश्र पोखरा लक्सा छित्तुपुर वाराणसी मूल पता- ग्राम हटवा आईमा पो० व थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़ को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वादी मुकदमा के द्वारा थाना चेतगंज पर प्रार्थना पत्र बावत प्रतिवादीगण द्वारा कम्पनी का लगभग 05 करोड़ रूपये धोखा धड़ी कर, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गबन करने के संबंध में दिया गया जिसके आधार पर थाना चेतगंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा 09.अप्रैल को वाराणसी बनाम कवलधारी यादव आदि 09 नफर पंजीकृत किया गया था। जिसके बाबत दिनांक 04.07.2025 को जरिये मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुयी कि मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण लकड़ीमंडी फ्लाईओवर रोड के नीचे संस्कृत विश्व विद्यालय के उत्तरी दीवार के नीचे चौकाघाट की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़े है मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद पालिसी बांड बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज व0उ0नि0 रणजीत कुमार श्रीवास्तव उ0नि0 लवलेश पटेल हे0का0 नरेन्द्र तिवारी का0 संजय प्रताप
का0 रविदत्त यादव शामिल रहे ।