Varanàsi News : रामनगर थाने की जर्जर बैरक की छत धराशाई , मलवे में दबकर माल मुकदमाती वाहन क्षतिग्रस्त

वाराणसी । रामनगर थाना लंबे समय से जर्जर स्थिति में चल रहा है रविवार को दोपहर में अचानक जर्जर थाने की बैरक की छत धराशाई हो गई जिसके मलवे के नीचे दबकर माल मुकदमाती वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । बता दे की जिस समय बैरक की छत गिरी उस समय वहा कोई मौजूद नहीं था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था । यहां के थाने का लगभग काफी भाग जर्जर हो चुका है। कुछ जर्जर भागों का पूर्व में तैनात रहने वाले थाना प्रभारी ने अपने और आम नागरिकों के सहयोग से कुछ बैरकों की छतों का निर्माण कराया था । उसके अतिरिक्त बाकी सभी भाग जर्जर स्थिति में हो गया है। बताते है की थाने के माल खाने का हालत यह है की छत को गिरने से बचने के लिए उसमे बॉस बल्ली आदि लगाया गया है। इस जर्जर थाने के भवनों को गिराकर उसके पुननिर्माण की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित चल रही है। जर्जर थाने की स्थिति दिनों दिन और दयनीय होती जा रही है।यही हाल रहा तो कभी भी भीषण हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता । यहां आने वाले पुलिस कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर नौकरी करने के लिए विवस है