Blogउत्तर प्रदेशचंदौली

 चन्दौली में स्मार्ट कंट्रोल रूम और नवनिर्मित साइबर सेल भवन का शुभारंभ

Nispakshkashi

Advertisements

चन्दौली। 14 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित सीसीटीवी स्मार्ट कंट्रोल रूम और साइबर सेल भवन का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कृष्ण तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने संयुक्त रूप से किया।

स्मार्ट कंट्रोल रूम से जनपद चन्दौली के सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और नियंत्रण किया जाएगा। इसमें एएनपीआर-36, बुलेट कैमरे-47 और पीटीजेड-05 कैमरे लगाए गए हैं, जो प्रमुख स्थानों, बाजारों और अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर यातायात व अपराध नियंत्रण में सहायक होंगे। यह निर्माण जिला पंचायत के सहयोग से किया गया है।

शुभारंभ के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम एवं साइबर सेल की कार्यप्रणाली, उपकरणों की क्षमता और साइबर अपराधों से निपटने की रणनीतियों का निरीक्षण किया। उन्होंने त्वरित कार्रवाई, अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपेक्षित कार्य:

 जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम और निगरानी।

 महत्वपूर्ण बाजार, सार्वजनिक स्थल व यातायात केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाना।

आपात स्थिति में त्वरित सहायता।

फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी।

सुगम और बेहतर यातायात व्यवस्था स्थापित करना।

साइबर सेल पर निर्देश:

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा, “डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में साइबर सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग कर जनता को बेहतर सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।” अधिकारियों ने लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट देखी और विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS), अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक तथा पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button