उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi : महिला पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य ,आटो में छूटे बैगखोजकर महिला को किया सुपुर्द

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । सोमवार 11 अगस्त को एक महिला जो अपने बच्चो के साथ ऐढ़े से हुकुलगंज के लिये आटो में बैठी थीं रिंग रोड पर किसी कार्य वश उतरते समय अपना पर्स आटो में भूल गई आटो चालक आटो लेकर आगे बढ़ गया जिसके बाद महिला ने थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को सूचना दी। उक्त सूचना पर थाना लालपुर पाण्डेय पुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग खोजकर महिला को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा बैग पुनः प्राप्त कर थाना लालपुर पाण्डेय पुर पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार व्यक्त किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम म०उ०नि० निकिता सिंह म०उप०नि० अकांक्षा मिश्रा शामिल रही ।