Kanpur: गंगा घाट पर नहाते समय डूबने से दो सगे भाई-बहन व एक चचेरी बहन की मौत

कानपुर । बिल्हौर कस्बे में अरौल थाना क्षेत्र के आंकिन गंगा घाट पर नहाते समय डूबने से दो सगे भाई बहन व एक चचेरी बहन सहित तीन बच्चो की मौत हो गई। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने डूबते बच्चो को देख गंगा में छलांग लगाकर काफी मशक्कत के बाद डूबे बच्चों को बाहर निकाला, तब तक तीनों की सांसे थम चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि शुक्रवार को सुबह फूलचंद्र व हरि प्रसाद रोजाना की तरह खेतीबाड़ी के काम से चले गए।सुबह लगभग आठ बजे हरिप्रसाद का इकलौता पुत्र ज्ञान 6 वर्ष व पुत्री प्रिया 10 वर्ष चचेरी बहन फूलचंद्र की पुत्री एकता 6 वर्ष के साथ गंगा नहाने पहुंच गए।
A गंगा में पानी कम होने पर तीनों बच्चे नहाते समय दूसरे छोर पर पहुंच गए और गहराई में जाने से डूब गए।बच्चों को डूबता देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगाकर काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।
फूलचंद्र व हरि प्रसाद का कहना है कि घाट के नजदीक घर होने से बच्चों का गंगा में नहाना आम बात थी। वहीं, थानाध्यक्ष अरौल अखिलेश पाल ने बताया कि तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।