Varanàsi : श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती जी का काशी आगमन, 7 फरवरी को अन्नपूर्णा मंदिर में महाकुंभाभिषेक

वाराणसी, 30 जनवरी 2025 – दक्षिणाम्नाय श्री श्रृंगेरी शारदा पीठ के परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती महास्वामी जी 31 जनवरी को पहली बार काशी पधार रहे हैं। उनके स्वागत के लिए काशीवासी शंखनाद, डमरूदल और पुष्पवर्षा के साथ भव्य आयोजन करेंगे।
श्रृंगेरी मठ आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक श्री चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद और अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा-कुंभाभिषेक समारोह के संयोजक प्रो. रामानारायण द्विवेदी ने महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 31 जनवरी से 9 फरवरी तक श्रृंगेरी मठ (महमूरगंज) और अन्नपूर्णा मंदिर में अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा, महाकुंभाभिषेक, चतुर्वेद पारायण, अष्टादश पुराण पाठ, वेदसभा, शास्त्रार्थ सभा और नागरिक अभिनंदन जैसे कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
7 फरवरी को होगा महाकुंभाभिषेक
जगद्गुरु शंकराचार्य श्री विधुशेखर भारती महास्वामी जी 7 फरवरी को अन्नपूर्णा मंदिर में देवी अन्नपूर्णा का महाकुंभाभिषेक करेंगे। साथ ही श्रृंगेरी शारदा पीठ द्वारा निर्मित स्वर्ण शिखर का भी अभिषेक संपन्न होगा। इस दौरान सहस्त्र विप्रों द्वारा वैदिक अनुष्ठान किए जाएंगे, जिसमें अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज भी सहभागी होंगे।
31 जनवरी से 9 फरवरी तक मुख्य कार्यक्रम:
31 जनवरी:
- सायं 5:00 बजे – वाराणसी में भव्य स्वागत शोभायात्रा
- सायं 6:30 बजे – अन्नपूर्णा मंदिर दर्शन
- रात्रि 8:00 बजे – श्रृंगेरी शंकर मठ (वर्दवान कोठी) में धूलि पाद पूजा, स्वागत सभा
- रात्रि 9:30 बजे – चंद्रमौलीश्वर पूजा
1 फरवरी:
- प्रातः 5:00 बजे – भगवान विश्वनाथ जी के मंदिर में विशेष पूजा
- प्रातः 7:00 बजे – अन्नपूर्णा मंदिर से दशाश्वमेध घाट तक जलयात्रा
- प्रातः 9:00 बजे – कोटी कुंकुमार्चन संकल्प (अन्नपूर्णा मंदिर)
- सायं 5:30 बजे – भक्तों के लिए दर्शन व पाद पूजा (वर्दवान कोठी)
2-6 फरवरी:
- सहस्त्र चंडी महायज्ञ, महारुद्र यज्ञ, वेदसभा, कालभैरव दर्शन, शास्त्रार्थ सभा
- प्रतिदिन भक्तों के लिए जगद्गुरु के दर्शन, पाद पूजा एवं अनुग्रह भाषण
7 फरवरी (महाकुंभाभिषेक दिवस):
- प्रातः 8:30 बजे – भक्तों के लिए दर्शन व पाद पूजा
- प्रातः 11:30 बजे – महाकुंभाभिषेक एवं स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा
- सायं 5:00 बजे – गुरु वंदना एवं नागरिक अभिनंदन
- रात्रि 9:30 बजे – चंद्रमौलीश्वर पूजा
8-9 फरवरी:
- महारुद्र यज्ञ पूर्णाहुति, ललिता हवन, भक्तों के लिए दर्शन
- 9 फरवरी को सायं 4:30 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य का अयोध्या प्रस्थान
इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे उपस्थित होकर जगद्गुरु शंकराचार्य के आशीर्वाद का लाभ उठाएं।