उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : देव दीपावली से पहले नमामि गंगे ने घाटों पर चलाया सफाई अभियान”

“अस्सी से तुलसी घाट तक हुआ सफाई कार्य”

Advertisements

वाराणसी। देव दीपावली से पहले काशी के घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने कमर कस ली है। इस विशेष सफाई अभियान का आयोजन गुरुवार को अस्सी घाट से तुलसी घाट तक किया गया। अभियान के दौरान गंगा के तलहटी की सफाई की गई, और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। घाटों पर बिखरे कूड़े-कचरे को एकत्र कर सही स्थान तक पहुंचाया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

सफाई कार्य के बाद उपस्थित पर्यटकों और आम जनता को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सभी ने “सबका साथ हो, गंगा साफ हो” के नारे के साथ काशीवासियों से गंगा स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की।

राजेश शुक्ला ने बताया कि युवाओं और महिलाओं का गंगा सफाई अभियान में उत्साह देखकर खुशी होती है और यह अभियान मां गंगा की निर्मलता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने देव दीपावली के अवसर पर गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने और जन भागीदारी की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र की सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, छोटेलाल वर्मा, निधि वर्मा, मोनिका अरोड़ा, राजेश, सीपी जोशी, और शशांक रस्तोगी समेत अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button