उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का सम्मान समारोह, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का सम्मान समारोह जिसमें लखनऊ में विगत दिनों संपन्न हुए प्रादेशिक चुनाव में वाराणसी के रामचंद्र गुप्ता, उमेश बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सत्येंद्र सिंह, मनोज भारती, राम प्रसाद, संजय शर्मा प्रदेश मंत्री, संतोष कुमार शर्मा संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए थे, जिनका सम्मान तीन जुलाई गुरुवार कों लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संघ की नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मौर्य का भी सम्मान किया गया।


समारोह की अध्यक्षता शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं संचालन रामबदन यादव कार्यकारी जिलाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हमेशा अपने कार्य एवं अधिकारियों के प्रति निष्ठावान रहा है इसलिए विभाग के अधिकारियों को इनका ध्यान रखना चाहिए ताकि इन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अध्यक्षता कर रहे परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कार्यालय संरक्षण में बहुत बड़ा योगदान होता है,मृत संवर्ग घोषित होने के कारण चतुर्थ श्रेणी पद पर नई भर्तियां नहीं हो रही है। इस कारण ज्यादातर अधिकारियों को अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है जो अनुचित है। चतुर्थ श्रेणी पदों पर ज्यादातर अल्प आय वर्ग के परिवारो से ही भर्तियां होती हैं इससे अल्प आय वर्ग परिवारो का ही जीवन यापन ऊपर उठता है।


उमेश बहादुर सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अन्य प्रदेश की भांति उत्तर प्रदेश में भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पुनर्जीवित कर भर्तियां किया जाने की मांग सरकार से करता हूं। समारोह को चंद्रशेखर यादव जिलाध्यक्ष नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ, अजय दीक्षित जिला मंत्री, विजय श्रीवास्तव संरक्षक चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ, अनिरुद्ध पांडे अध्यक्ष विकास प्राधिकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, मानिका प्रसाद उपाध्यक्ष, बाबूलाल जिलाध्यक्ष व प्रदेश संरक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संघ, शकुंतला, गीता सिंह जिलामंत्री, रामदेव, संतोष, प्रमोद कुमार, शमशेर अली, शैल सिंह, प्रवेश सिंह, सिंधु गिरी, नगीना देवी आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button