सरस्वती शिशु मंदिर, रेवतीपुर में बाल मेले का आयोजन, छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया

गाज़ीपुर। आज दिनांक 14 नवंबर 2024, गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर, रेवतीपुर पूर्वी में बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए, जिसमें उन्होंने अपने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. झारखड़े पांडेय थे, और विशिष्ट अतिथियों में व्यवसायी अशोक कुमार पांडेय एवं रंगनाथ राय उपस्थित रहे। मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक आए और छात्रों का उत्साह बढ़ाया, साथ ही उनके द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य शिवभोरिक सिंह यादव, आचार्य रमेश चंद्र सिंह, बुल्लू, दयाशंकर प्रजापति, धीरेंद्र तथा आचार्या आशा , विनिता , अनिता , अंजली और नीतू शर्मा (साज-सज्जा प्रमुख) एवं शिल्पी का विशेष योगदान रहा।
प्रधानाचार्य शिवभोरिक सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होती है। अंत में, प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।