Varanasi News: डिम्पल यादव का मनाया गया जन्मदिन , गरीबों को बाटा गया फल व कंबल , कारकर्ताओ में खुशी का लहर

वाराणासी । समाजवादी पार्टी के युवा एवं गरीबों के मसीहा तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अति प्रिय धर्मेंद्र यादव (सिंटू) ने डिम्पल यादव के जन्म दिन की बहुत ही उलास एवं उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर पंडित दिन दयाल चिकित्सालय व अन्य जगहों पर गरीबो एवं असहायों लोगो को फल एवं कम्बल वितरण किया । इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल बाबू सोनकर, बम बम पहलवान, विकास शर्मा, अनूप, कुंदन, सोनू वर्मा, सद्दाम हुसैन, इत्यादि लोग मौजूद रहे । जन्मदिन मनाते हुए धमेंद्र यादव (सिंटू) ने कहा कि इस शुभकामना में हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उनको लंबी आयु प्रदान करे तथा दीर्घायु हो ।

हमारी कामना है कि वह 100 वर्ष या उससे अधिक तक जीवन का आनंद उठाए। साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि वह अपने पूरे जीवन में हमेशा खुशहाल और संतुष्ट रहे। उन्हें किसी भी तरह की कमी या दुख का सामना न करना पड़े।

वह अपने रिश्तेदारों और परिवार के साथ सुख-शांति से रहे। एक लंबी और स्वस्थ आयु किसी भी मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति होती है। इसलिए हम चाहते हैं कि भगवान उन्हें ऐसा जीवन दान करें जो खुशियों और संतोष से परिपूर्ण हो। यह शुभकामना उनके प्रति हमारी सेवा भाव और उसके कल्याण की हार्दिक भावना को दर्शाती है। जन्मदिन बहुत ख़ुशी का दिन होता है इसलिए हम चाहते हैं कि उनके आने वाले सभी जन्मदिन खुशियों से भरे हों।