Varanàsi : जिलाधिकारी और अपर पुलिस आयुक्त ने गोदौलिया और आस पास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वहाँ से पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से मंदिर पहुँचे।इसके बाद चौक की तरफ भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने थानाhttps://youtu.be/yeweUfcIqiU?si=QelzJS8b9E1sBUi1 कोतवाली और मैदागिन चौराहे पर एक एक मेडिकल टीम लगाने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।

इस दौरान तेलंगाना के एक दंपत्ति के रेवंत रेड्डी नाम का पाँच वर्षीय पुत्र भीड़ में गुम हो गए, जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे को ढूँढने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया और आधे घंटे में बच्चे को सुरक्षित खोज लिया गया व दम्पति को सौंपा गया। दंपति ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
गिरजाघर से मंदिर के गेट नंबर चार के निरीक्षण के दौरान ठेला और फुटपाथ पर बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अनावश्यक भीड़ न लगाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्हें वहाँ से तत्काल हटाया भी गया। इसके बाद मंदिर से वापस मैदागिन तक चलकर चौक थाना और मैदागिन चौराहे पहुँचे।मैदागिन चौराहे पर एसीपी प्रज्ञा पाठक मौजूद रहीं।
Varanàsi : बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालु से दुर्व्यवहार करने के आरोप में, सिपाही निलंबित