उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: गंगा घाटों से सटे नौ वार्डो के खाली प्लाटों पर कूड़ा पड़ा होने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध होगी कार्यवाही, जाॅच हेतु उच्चाधिकारियों की बनी समिति

वाराणसी । नगर निगम, द्वारा गंगा नदी के घाटों से सटे 9 वार्डो क्रमशः राजघाट, प्रहलाद घाट, विन्दु माधव, कालभैरव, दशाश्वमेध, बंगाली टोला, बागाहाड़ा, शिवाला एवं नगवाॅ वार्डो में सफाई व्यवस्था एवं कूड़े के उठान को आदर्श, स्मार्ट एवं हाईटेक बनाने के लिये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रथम चरण में वाराणसी के प्राचीनतम एवं धार्मिक दृष्टि से इन क्षेत्रों का चयन किया गया है, फिर इसेे सभी 100 वार्डो में लागू किया जायेगा, इस सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements

इस कार्यवाही के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा इन 9 वार्डो में जी0आई0एस0 नक्शे पर डिजिटली समस्त गलियों/ सड़कों को समाहित करते हुये प्रत्येक 500 मीटर पर 274 बीटों का बीटमैप तैयार किया गया है। इन नौ वार्डो में आने वाले सभी गलियों/ सड़कों की कुल लम्बाई लगभग 137 कि0मी0 है। इन बीटमैपों पर सफाई कर्मचारियों की भी शिफ्टवार तैनाती कर दी गयी है। इन वार्डो में घर-घर से कूड़ा उठान की व्यवस्था हेतु अलग से हाथठेला/ गाड़ियों का निर्धारण करते हुये शत प्रतिशत कूड़ा उठान की व्यवस्था की भी कन्ट्रोल कमांड सेन्टर से तकनीकी रूप से मानिटरिंग की जा रही है।

वाराणसी नगर निगम द्वारा कन्ट्रोल कमांड सेन्टर में तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है, जिनके द्वारा प्रतिदिन इन वार्डों के क्षेत्रीय नागरिकों से सफाई एवं कूड़ा उठान के सम्बन्ध में दूरभाष के माध्यम से फीडबैक लिया जा रहा है। कन्ट्रोल कमांड सेन्टर द्वारा नौ वार्डो में निवास करने वाले 8416 नागरिकों का मोबाईल नम्बर प्राप्त किया गया है, जिनमें अभी कमांड सेन्टर के द्वारा 1818 नागरिकों से साफ-सफाई के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया है, नागरिकों से वार्ता के क्रम में उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। नौ वार्डो में स्थित खाली प्लाटों पर कूड़ा फेकने की शिकायत पर नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा के द्वारा सम्बन्धित स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी खाली प्लाट पर कूड़ा गिरा पाया जाता है तो सम्बन्धित प्लाट का जीयोटैग फोटो संलग्न कर राजस्व विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसपर राजस्व विभाग के द्वारा विधिक नोटिस देते हुये भविष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण व नगर निगम से किसी भी प्रकार अनापत्ति प्राप्त करने पर रोक लगायी जायेगी, तथा खाली प्लाट पर इस आशयक का नोटिस चस्पा किया जायेगा। खाली प्लाटों के जाॅच हेतु नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, संयुक्त नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक की जाॅच टीम बनायी गयी है, जिनके द्वारा इन वार्डो में भ्रमण कर ऐसे प्लाटों का चिन्हांकन किया जायेगा।

हाई-टेक निगरानीः-नगर आयुक्त द्वारा इन नौ वार्डो में स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाये गये कैमरों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में स्थित सी0सी0 कैमरों को तत्काल इन्टीग्रेट करते हुये निगरानी किये जाने हेतु स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया है। नौ वार्डो में मे0 वाराणसी वेसट सोल्यूशन के द्वारा घरों/ प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठान हेतु लगाये वाहनों को जी0पी0एस0 लैस किया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में नियमित कूड़ा उठान एवं साफ सफाई की निगरानी कन्ट्रोल कमांड सेन्टर से की जा रही है, साथ ही सफाई कर्मियों की उपस्थिति भी इलेक्ट्रानिक बायोमेट्रिक्स के आधार पर की जा रही है, उपस्थिति का सजीव अवलोकन कमांड सेन्टर से किया जाता है।
नगर आयुक्त द्वारा इन क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य निरीक्षकों को चेतावनी दी गयी है कि उन्हे निर्धारित वार्डो/ बीटों पर तीन से अधिक शिकायत प्राप्त होने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button