उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: सिंधौरा के उत्साहित ग्रामीणों ने कजरी के माध्यम से बूथ संख्या 291/292 पर एक बार फिर , मोदी सरकार।अबकी बार 400 पार के धुन में जागरूकता फैलाया

वाराणसी । मोदी सरकार, फिर एक बार , अबकी बार 400पार के तहत गुरुवार को सिंधौरा सराय शेखलार्ड के उत्साहित ग्रामीणों ने गांव में जागरूकता, उत्साह व सरकार के प्रति उल्लास पैदा करने हेतु कजरी कार्यक्रम अल्पसंख्यक अध्यक्ष फिरोज खान बूथ संख्या 291/292 पर आयोजित किया ।

Advertisements

जिसमें मुख्य अतिथि, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री वसंत उपाध्याय , विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक जिला मंत्री फैजान शेख तथा अल्पसंख्यक मंडल मंत्री अब्दुल गफ्फार की उपस्थिति में बीजेपी सरकार में विश्वास रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि ने गायक धर्मराज (पूर्व प्रधान) को पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर निष्पक्ष काशी न्यूज को गांव -गांव में खबर पहुंचाने हेतु पत्रकार संतोष को माला पहनाकर फिरोज ने स्वागत किया। श्री धर्मराज जी ने गीत के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धता बताते हुए डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताते हुए की गीत गाए।

गांव वासियों ने भी इस अवसर पर गीत का आनंद लिया और खूब तालियां बजाईं। इस अवसर पर सोनू , छेदी राजभर , नीरज, सावन बीडीसी इमरान , बलाऊ मोच्चा आदि व्यक्तियों के अलावा गांव की महिलाए उपस्थित रहीं तथा एकबार फिर मोदी सरकार में विश्वास जताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button