Varanasi News: नगर निगम के कंप्यूटर सेल ने एक्सिस बैंक के सहयोग से सभी भवनों के लिए क्यूआर कोड़ का किया शुभारंभ

वाराणसी । नगर निगम के कंप्यूटर सेल ने एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड की व्यवस्था तैयार की है। बैंक नगर के सभी 2.22 लाख भवनों में निशुल्क क्यूआर कोड लगाएगा। इसके लिए भवन स्वामियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।गृहकर, जलकर और सीवर का कर घर बैठे जमा करने के लिए नगर क्षेत्र के सभी भवनों पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम में क्यूआर कोड का विमोचन कर इस कार्य का शुभारंभ किया। सभी भवनों के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था करने वाला वाराणसी प्रदेश का पहला नगर निगम होगा। इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी और दैनिक उपस्थिति की भी मॉनीटरिंग की जाएगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा, जिससे यह पता चलेगा कि किस घर से कूड़े का उठान किया गया है। क्यूआर कोड लगाने का काम प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से शुरू किया जाएगा।