Varanasi : देशी शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं व स्थानीय लोगों का जोरदार प्रदर्शन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 15 अपैल, चुनार रोड के अवलेशपुर, अमरा खरा स्थित अमरा पेट्रोल पंप के समीप देशी शराब ठेका खोले जाने की जानकारी मिलते ही ठेके के गेट पर बड़ी संख्या में महिलाओं एवं क्षेत्रीय लोगो द्वारा ठेके के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए जबदस्त धरना, प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन मे शामिल महिलाओं ने कहा कि इस एरिया में शराब ठेका खुलने जाने पर हमारे घर पुरूष व लडके नशे लत पकड सकते है। शराब के कारण घर में लड़ाई-झगड़े की घटनाएं होने लगेगीं इसलिए किसी भी हालत में यहा पर ठेका नहीं खुलने देंगे।
लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र ठेका खोलना उचित नहीं है, क्योकि बगल-बगल संभ्रांत लोग रहते हैं, बाजार है महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है रोजाना छेड़ छाड़, छीटाकशी एवं मारपीट की घटनाओं में बढोत्तरी होगी।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन मांग की है कि इस स्थान के बजाय पूर्व जगह पर ही ठेके का संचालन हो वर्ना हम लोगो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विवेक सिंह, डॉ आशीष सिंह, समारू राम, घूरे लाल, मोहन, विपिन पांडे, विरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार पटेल, राम नगीना, मनोज भारती, जयप्रकाश, चंद किरण, राजमनी, फुला देवी, चिंता देवी, सुगना, विदयावती, मतावी देवी, संगिता, धर्मावती, मीना, मुन्नी, शारदा, गीता, जाहिदा परवीन, संजय कुमार वर्मा, मीरा देवी, पम्मी सिंह, पूजा केशरी, सीता, सरीता, सोनम विश्वकर्मा, रामधनी, सुरज, शिवबचन, प्रीति वर्मा, शीला, भोलानाथ, कैलाश साव, माधुरी, जयमंगल, अजय गुप्ता, पुजा गुप्ता, रूपा, नवनीत, राजेश, दीपक, रितु, अनिता सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।