Varanasi : दिव्यांगजनों द्वारा संचालित ‘कैपेबिलिटी कैफे’ का वाराणसी में भव्य शुभारंभ

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 15 मई, लंका स्थित गंगा बाग कॉलोनी में राज्य पुरस्कार प्राप्त सामाजिक संस्था कैफेबिलिटी कैफे द्वारा गुरूवार को नवीन प्रतिष्ठान कैपेबिलिटी कैफे का भव्य शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल आईएएस, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली उपाध्याय, राज्य सलाहकार वोट के सदस्य डॉक्टर उत्तम ओझा एवं डॉ संजय चौरसिया द्वारा संयुक्त रूप से पिता काटकर दिव्यांग जनों द्वारा संचालित इस कैफे का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि दिव्यांग जनों को रोजगार देना आज एक बड़ी चुनौती है इस दिशा में हमको प्रयास करने चाहिए और मुझे खुशी है कि कैपेबिलिटी इस दिशा में प्रयास कर रहा है और दिव्यांगों को रोजगार प्रदान कर रहा है।
डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि दिव्यांगों के पुनर्वास एवं रोजगार की इस देश में सबसे बड़ी आवश्यकता है, सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है लेकिन समाज द्वारा भी प्रयास किया जाना चाहिए समाज में जितने प्रतिष्ठान संचालित हैं सब में अगर एक-एक दिव्यांगजनों को रोजगार दे दिया जाए तो इस देश में कोई भी दिव्यांग बेरोजगार नहीं बचेगा। प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में 2047 में जो 5 ट्रिलियन डॉलर की बात कही है उसमें एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान दिव्यांग जनों का होगा।
प्रो चंद्र मौली उपाध्याय ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को रोजगार देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाना यह बहुत ही सराहनीय कदम है इसमें मैं हर संभव सहयोग करूंगा।
डॉ संजय चौरसिया ने कहां की अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए दिव्यांग जनों को रोजगार देना अति आवश्यक है अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव सजी जोसफ ने किया।
इस अवसर पर किशोर सर, राजेश पांडे, रितु पटेल, प्रतीक, बबीता, दीपक, राकेश कुमार, मोनू, लीनू, भीम आदि उपस्थित थे।