Varanasi : मडुआडीह पुलिस टीम ने चोरी के आभूषण के साथ शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी,निष्पक्ष काशी । मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने चोरी के मामलें में वांछित शातिर अभियुक्त राकेश कुमार पटेल उर्फ भंवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का आभूषण व नगदी बरामद किया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर धारा 331 (4)/305 ए बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राकेश कुमार पटेल उर्फ भुंवर पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ग्राम हाशिमपुर, रमदत्तपुर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को 13 मई को समय करीब 22.35 बजे बनारस मण्डुवाडीह स्टेशन प्लेटफार्म नं0 08 के बाहर पाकड़ के पेड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ा पीली धातु के कान के टप्स 3.63 ग्राम व व जामा तलाशी से 390/- रूपये नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि
दिनांक 04.मई को वादिनी मुकदमा द्वारा दिनांक 05.2025 की रात्रि में घर के मेन गेट का ताला तोडकर घर के अन्दर से जेवरात व नगदी अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रा. पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह थाने पर धारा-331 (4)/305 (A) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ०नि०राज दर्पण तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है। पूछताछ करने पर
अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 3/4.05.2025 की रात्रि में मैंने अपने मित्रों के साथ नाथुपुर में स्थित बन्द मकान में ताला तोड़कर घर के अन्दर से चोरी किया था जिसमें चांदी व सोने के आभूषण व कुछ कैश भी चुरा लिया था हम लोग शहर में जगह-जगह मोटरसाइकिल से घूमते हैं तथा जिस मकान का ताला बन्द होता है उसे निशाना कर लेते है और जब रात का समय होता है तब एकांत देखकर घर का ताला तोड़कर अन्दर चले जाते है तथा घर में रखा सोना-चांदी व अन्य आभूषण तथा कैश की चोरी कर लेते है, चोरी किये सामान को राह चलते व्यक्तियों को औने-पौने दाम में बेचकर पैसे को आपस में बाट लेते है तथा हम सभी अपना खर्चा व शौक पूरा करते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय उ0नि0 राजदर्पण तिवारी उ0नि0 सुरेन्द्र यादव
का0 प्रेमचन्द का0 जावेद अख्तर शामिल रहे।