उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : लालपुर पांडेयपुर पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी,निष्पक्ष काशी । लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा “आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आज दिनांक 14.मई को समय 04.55 बजे रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर पास से गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण रवि प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति निवासी ग्राम अमदही थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ , मुकेश प्रजापति पुत्र सभापति प्रजापति निवासी बेलवाना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व आलोक यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी ग्राम रानीपुर पोस्ट सठियांव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ शामिल है।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि कुछ दिन पहले शादी में भेलूपुर के एक लान में गये हुए थे शादी में खाना खाने के बाद वापस आते वक्त वहीं से एक मोटरसाइकिल हम तीनों लोग मिलकर चुरा लिए जो मुकेश प्रजापति की चाभी से खुल गया था। यह वही गाड़ी है जिस पर बैठकर हम लोग आज आजमगढ़ जा रहे थे, और पकड़ लिये गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उ०नि० उमेश कुमार राय, उ०नि० विद्या सागर, है० का० हीरा लाल यादव, हे०का० सिद्धार्थ कुमार राय, का० मनीष कुमार तिवारी शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button