Varanasi : ससुराल में छिपा था 25 हजार का इनामिया , योजनाबद्ध तरीके से रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी , निष्पक्ष काशी । दहेज हत्या में वांछित व 25 हजार का ईनामिया अपराधी अमृतलाल को रामनगर पुलिस टिम ने मुगलसराय थाना क्षेत्र के कैथापुर से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ,आपरेशन चक्रव्यूह के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धारा 80(2)/85 बी०एन०एस० व 3/4 डी०पी० एक्ट से सम्बन्धित वांछित ईनामिया अभियुक्त अमृतलाल पुत्र स्व० हरखू निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर वाराणसी जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी द्वारा गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी गया है। जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त अमृतलाल उपरोक्त पर 25000 (25 हजार) रूपये का ईनाम घोषित किया गया। रामनगर पुलिस द्वारा उक्त ईनामिया वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 08.05.2025 को ज्ञात हुआ कि ईनामिया अपराधी अपने ससुराल कैथापुर मुगलसराय में गिरफ्तारी से बचने हेतु छिपा है। सूचना पर रामनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से ईनामिया अपराधी अमृतलाल को उसके अपराध से बोध कराते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । बताया जाता हैं कि विगत 10/अप्रैल को वादी मुकदमा ने सूचना दिया कि मेरी पुत्री की तबियत खराब है। सूचना पर जब मैं और मेरी पत्नी अपने लड़की के ससुराल आये तो देखा कि मेरी पुत्री का शव घर के बाहर रखा है। वादी मुकदमा ने लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री राजू सिंह ,उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा, उ०नि० पंकज कुमार मिश्रा , उ0नि0 अंशू पाण्डेय,हे0का0 रविन्द्र सिंह का० अश्वनी कुमार सर्विलांस सेल
का० शैलेन्द्र कुमार ,का० प्रभाकर राव ,का० गौरव भारती शामिल रहे ।