Varanasi : सदर बाजार स्थित बहादुर शाह बाबा के मजार के पास से 23 वर्षीय युवती लापता

वाराणसी । पड़ाव डोमरी निवासी विश्वनाथ निषाद की पुत्री सीता कुमारी 23 साल की युवती कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बहादुर शाह बाबा के मजार के पास से लापता हो गई। मानसिक रूप से कमजोर और बोलने में असमर्थ युवती की तलाश में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बेहद चिंताजनक और संवेदनशील है। 23 साल की युवती का लापता होना, खासकर जब वह बोलने में असमर्थ और मानसिक रूप से कमजोर हो, परिवार के लिए अत्यधिक पीड़ादायक स्थिति है। बताया जाता है कि विगत गुरुवार को रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी पड़ाव निवासी सीता कुमारी 23 वर्षीय युवती अपने माता बिट्टों देवी और पिता विश्वनाथ निषाद के साथ सदर बाजार स्थित बहादुर शाह बाबा के मजार पर दर्शन करने गई हुई थी । इस संबंध में लापता युवती के पिता विश्वनाथ निषाद ने बताया कि लापता युवती विगत 10 अप्रैल दिन गुरुवार समय दिन 12 बजे अपने माता पिता के साथ सदर बाजार स्थित बहादुर शाह बाबा के मजार पर दर्शन करने गई थी , और वही माला अगरबत्ती की दुकान से सामान खरीद रही थी इसी दौरान युवती लापता हो गई, जो कि पिला रंग का समीज सलवार पहनी हुई हैं उसका रंग गोरा हैं और कद 5,2 इंच हैं और मानसिक रूप से कमजोर , बोलने में भी असमर्थ हैं। परिजनों ने आसपास के लोगों से युवती के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई गई। युवती के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। प्राथमिकता के आधार पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने, स्थानीय निवासियों से पूछताछ करने और सुनसान स्थानों की तलाशी अभियान शुरू किया है।