Chandauli News : कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले व यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले किये गये गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी डॉ, ओम प्रकाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ , अनिल कुमार के निर्देशन मे व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14.जून को थाना चकिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली से सम्बधित वांछित अभियुक्तगण जयप्रकाश पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
विनय कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली, अद्भुत नरायण पुत्र स्व0 बचनू राम निवासी ग्राम गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली चन्द्रशेखर पुत्र राजनाथ साहनी निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली ,विनोद कुमार पुत्र स्व0 राजनाथ यादव निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली को पुनः सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के प्रयास के रोकथाम हेतु ग्राम मंगरौर से समय 08.25 बजे गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त प्रकरण के संज्ञान लेते हुए लापरवाह पीआरवी कर्मियों पर लगाये आरोपों के प्रारम्भिक जांच के दौरान 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया तथा पीआरवी चालक होमगार्ड के विरूद्ध कार्रवाई जिला कामांडेन्ट चन्दौली को पत्र प्रेषित किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार थाना चकिया उ0नि0 श्री दुर्गादत्त यादव हे0का0 अरूण गिरी का0 प्रदीप यादव का0 किशन सरोज, का0 अक्षय प्रसाद शामिल रहे ।