UP News: घर से जेवरात समेटकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । तितावी पुलिस ने खेड़ी दूधाधारी गांव से लुटेरी दुल्हन को उस समय धरदबोच जब वह जेवरात लेकर घर से फरार होने वाली थी । पुलिस दुलहन के पांच सदस्यो को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुलहन व उसके सहयोगी के कब्जे से घर से लूटे जेवरात व 2 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
इस संबंध में एसपी देहात आदित्य बंसल के अनुसार खेड़ी दूधाधारी गांव निवासी बादल ने तितावी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने उत्तराखंड के किच्छा निवासी निक्की के साथ शादी की थी। विदा होने के बाद उसका भाई कृष्णा भी साथ आया था।
रात में सोने के बाद सुबह अगले दिन जब परिजन सो कर उठे तो दुल्हन व उसका भाई नहीं मिले और घर में रखे जेवरात एवं नगदी भी गायब रहा । इस मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन निक्की पुत्री कुलदीप सिंह ,आशा पत्नी कुलदीप सिंह ओमवती पत्नी नेत्रपाल कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे , नन्हें पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा किच्छा जिला उधमसिंह मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली व इरशाद पुत्र इंतजार निवासी सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।