Varanasi : शारदा विश्वविद्यालय आगरा द्वारा वाराणसी में ओपन हाउस सेशन आयोजित, छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन

Shekhar pandey
वाराणसी। दिनांक 14 जून, शारदा विश्वविद्यालय आगरा द्वारा ओपन हाउस सेशन होटल कैस्टिलो, सिगरा में डोमेन एक्सपर्ट के साथ शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक 12th पास अभ्यर्थी और उनके माता-पिता ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के करियर को लेकर उनके सभी प्रकार के प्रश्नों को डिस्कस किया गया। प्रोग्राम में शारदा विश्वविद्यालय आगरा के कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर्स शिवम प्रताप सिंह व प्रियदर्शी के द्वारा स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए आवश्यक नवाचार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और डाटा एनालिसिस जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
शारदा विश्वविद्यालय के डायरेक्टर आउटरीच साइबल चटर्जी के द्वारा शारदा विश्वविद्यालय आगरा के पाठ्यक्रम, गुणवत्ता और नवाचार के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स और माता-पिता के सभी सवालों के उत्तर देते हुए उनके लिए सकारात्मक सॉल्यूशन दिए और शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्रवेश लेने पर 20% स्कॉलरशिप का ऑन स्पॉट प्रावधान किया। माता-पिता और स्टूडेंट्स ने प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि हमें भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जो काफी ज्ञानवर्धक, सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला एवं प्रशंसनीय हैं।
प्रोग्राम का संचालन नितिन भार्गव एवं आतिफ अतीक सिद्दीकी क्षेत्रीय प्रबंधक आउटरीच, सुमित यादव असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा किया गया।
ओपन हाउस सेशन के सफल आयोजन पर शारदा विश्वविद्यालय आगरा के चांसलर पी के गुप्ता, प्रो0 चांसलर वाई के गुप्ता एवं वाइस चांसलर प्रो0 डॉ जयंती रंजन ने बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की।