Varanasi : श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज: 16 अनानुमोदित शिक्षक कार्यमुक्त, कॉलेज प्रबंधन ने अफवाहों को बताया भ्रामक

Shekhar pandey
वाराणसी, दिनांक 14 जून को श्री अग्रेसन कन्या पी जी कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रबन्धक डॉ मधु अग्रवाल, सीए नारायण अग्रवाल, वित्त मंत्री गौरव अग्रवाल, अरविन्द सिकारिया तथा प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस आकस्मिक प्रेस वार्ता का उददेश्य महाविद्यालय से कार्यमुक्त किये गये शिक्षकों द्वारा जो भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है उससे सम्बन्धित है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय यह स्पष्ट करता है कि महाविद्यालय द्वारा 40 अध्यापक नहीं बल्कि 16 शिक्षकों को प्रबन्धकीय व्यवस्था के अन्तर्गत कार्यमुक्त किया गया है। जिन शिक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है वो अनानुमोदित है और उनकी नियुक्ति स्थायी शिक्षक के कार्यभार ग्रहण करने तक के लिए की गई थी। इसके अतिरिक्त 9 तृतीय श्रेणी कर्मचारी को कम्प्यूटर ज्ञान न होने के कारण एवं कार्य में लापरवाही करने के कारण कार्यमुक्त किया गया है तथा 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की संख्या अधिक होने के कारण कार्यमुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यमुक्त किये गये सभी लोगों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा सूचना दी गई थी, जिसे शिक्षकों द्वारा इन्कार कर दिया गया और लौटा दिया गया। इन शिक्षकों की संख्या 40 नहीं 16 है। सभी को कार्यमुक्ति की सूचना वाट्सअप पर नहीं बल्कि डाक से भेजा गया था।