उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : चितईपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी फर्जी आर्मी अधिकारी को किया गिरफ्तार , कब्जे से आर्मी की वर्दी मेडल फर्जी आई कार्ड बरामद

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के कुशल नेतृत्व में चितईपुर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित अभियुक्त (फर्जी आर्मी अधिकारी) दलाई उपप्ल पुत्र स्व० दलाई पोथा राजू निवासी ग्राम रामागुंडम मातांगी कालोनी थाना एनटीपीसी जिला पोड्‌डीपल्ली राज्य तेलंगाना उम्र 35 वर्ष को 13.जुलाई को मोहल्ला कन्दवा स्थित वादिनी के घर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी आई कार्ड, आर्मी की वर्दी, प्रिन्टर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, नकली पिस्टल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 13.07.2025 को वादिनी मुकदमा पीड़िता द्वारा थाना चितईपुर पर प्रार्थनापत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया कि जोसफ नाम के व्यक्ति ने उसको आर्मी अधिकारी बताते हुए मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी की और शादी के कुछ समय बाद उसे जानकारी हुई कि वह व्यक्ति अन्य लड़कियो के भी सम्पर्क में है। जिसपर उसने जोसफ के समान को चेक किया तो उसके पास से कई अलग अलग नाम से फर्जी आई कार्ड मिले थे। जिसके सम्बन्ध में वादिनी ने पूछताछ की थी तो उसके साथ फर्जी नाम जोसफ ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त दलाई उपप्ल ने बताया कि मैं मैट्रीमोनियल साइट से अलग अलग लड़कियो को सम्पर्क कर अपने को आर्मी अधिकारी बताकर प्रेमजाल में फँसाता था और उनसे मोटी रकम लेता था मुकदमा वादिनी को भी मैने मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से अपने को जोसफ नाम से आर्मी अधिकारी बताकर प्रेमजाल में फंसाया था और उससे करीब पाँच वर्ष पूर्व शादी की थी।

शादी के बाद मैं और वादिनी मुकदमा साथ में ही रहते थे मैं अबतक मुकदमा वादिनी से करीब छ लाख रूपये ले चुका हूँ। वादिनी मुकदमा बैंक में अधिकारी है। जब वह घर पर नही रहती तब मै अन्य लड़कियो से बात करता था। अबतक मेरे सम्पर्क में करीब पचीस लड़किया विभिन्न राज्य तेलगाँना, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल से है। जिनसे मै सम्पर्क में हूँ और उनसे पैसा लेता हूँ। मैंने आर्मी के अधिकारीयों कि आईडी इण्टरनेट के जरिये सर्च करके प्रिन्टर के जरिये खुद ही बनाई थी। जिनका इस्तेमाल करके लड़कियो को आसानी से अपने प्रेमजाल में फँसा लेता था। लड़कियो को प्रभावित करने के लिये मैने आर्मी के वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट, आर्मी, एनआईए, जम्मू कश्मीर पुलिस, टेरिटोरियल आर्मी के फर्जी आई कार्ड बना रखा है एवं एक नकली पिस्टल भी लिया है।

ताकि किसी को यह शक ना हो कि मैं आर्मी में नही हूँ। मैं भिन्न भिन्न लड़कियो से अलग अलग फर्जी नाम बताकर बात करता था एवं उनसे मिलता था। इसीलिये मैने अलग अलग नाम से फर्जी आई कार्ड बनाया था। मैने पुलिस को अपने फर्जी आई कार्ड, आर्मी की वर्दी, प्रिन्टर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, नकली पिस्टल बरामद करा दिया है। अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बार बार अपनी गलती की माँफी माँग रहा है। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार उ0नि0 अनिल सिंह का० राजीव सिंह का० सुभाष पटेल
म0का0 प्रिती सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button