चंदौली: प्रयागराज में तैनात पुलिसकर्मी की जमीन से मिट्टी चोरी, भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप, शिकायत पहुँची डीएम के पास

ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली। मुगलसराय क्षेत्र के भीखपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रयागराज में तैनात एक पुलिसकर्मी की निजी जमीन से मिट्टी चोरी किए जाने का आरोप रोशन ईंट भट्ठा के संचालक नियाज़ और कियाफलिन रोशन पर लगा है। पीड़ित का कहना है कि भट्ठा मालिकों ने उसकी भूमि से आधे से अधिक हिस्से की मिट्टी अवैध रूप से निकाल ली है, और विरोध करने पर उसे राजनीतिक संरक्षण की धमकी दी जा रही है।

इस संबंध में पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंदौली को शिकायत सौंपी है। बावजूद इसके, आरोप है कि पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, संभवतः इसलिए कि पीड़ित स्वयं पुलिस विभाग से संबंधित है और अधिकारी पक्षपात के आरोपों से बचना चाह रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, भट्ठा कई वर्षों से रिहायशी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा है। इससे निकलने वाले धुएं और प्रदूषण से पूरे क्षेत्र का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। लेकिन भट्ठा संचालक के कथित दबंग और रसूखदार होने के कारण स्थानीय निवासी भी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्य संबंधित विभागों ने किस आधार पर ऐसे अवैध संचालन को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्रदान किया? यह संदेहास्पद है और जांच का विषय बनता है।
ग्रामीणों और पीड़ित ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।