Varanasi : शिवपुर पुलिस टीम ने एक वारंटी को उसके घर से किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के द्वारा अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 446/20 सरकार बनाम दीपक कुमार डोम अ0सं0 530/2019 धारा 354ख भा०द०वि० व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी से सम्बन्धित वारंटी दीपक डोम पुत्र पप्पू डोम निवासी नार्मल स्कूल के पीछे वीडीए कालोनी 16/2 शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी को सोमवार 21.जुलाई को समय करीब 09.50 बजे वारंटी के निवास स्थान से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थाना शिवपुर हे0का0 दिलीप कुमार का0 राम बाबू शामिल रहे ।