उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanasi News: सेना दिवस पर रिटायर्ड सेना के जवान ने जरूरतमंदों को वितरित किया कम्बल

वाराणसी । सेना दिवस के अवसर पर रोहनिया स्थित आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बैरवन गांव निवासी हवलदार के पद से रिटायर्ड सेना के जवान लाल बिहारी पटेल ने अपने ग्राम सभा बैरवन में सोमवार को इस कड़ाके के ठंड से राहत पाने के लिए गरीब असहाय बुजुर्ग सहित कई जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया। जिसके दौरान भारतीय सीमाओं की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतो को सलाम एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए समस्त जवानों को थल सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। इस दौरान ग्राम प्रधान मनोरमा देवी, राजेश मिश्रा, मनोज वर्मा, अजय उपाध्याय, संजय पटेल, कमल पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।