Varanasi News: मकर संक्रांति पर घाटों में उमड़ा जनसैलाब , हर-हर गंगे के जयघोष के साथ श्रद्धालूओ ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी , सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया

वाराणसी । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सोमवार को वाराणसी के चौरासी घाटों पर स्नार्थियो का जनसैलाब उमड़ पढ़ा । देर रात से ही श्रद्धालू गंगा स्नान करने के लिए दशाश्वमेध घाट , शीतला घाट , राजेंद्र प्रसाद घाट , गायघाट ,अस्सीघाट आदि घाटों पर पहुंच रहे थे। आज सुबह पांच बजे भोर से घाटों पर गंगा स्नान दान शुरू हुआ। श्रद्धालु हर हर महादेव ,हर-हर गंगे जय श्रीराम के उद्घोष के साथ गंगा स्नान किया । पूरा गंगा घाट का माहौल भक्तिमय है । भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों से लेकर अगल बगल के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था , जगह जगह पुलिस के जवान ,महिला कास्टेबल , पीएसी के जवान मौजूद रहे । पुलिस के उच्च अधिकारी गण क्षेत्र व गंगा घाटों पर चक्रमण करते रहे ।नगर निगम द्वारा साफ सफाई का पुख्ता इंतजाम किया गया था । निगम के कर्मचारी से लेकर अधिकारी गण मौजूद रहे ।
श्रद्धालु गंगा स्नान दान कर बाबा काशी विश्वनाथ , मां अन्नपूर्णा व अन्य देवी देवताओं का दर्शन पूजन किया । बाबा दरबार में भी भक्तो का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।