Varanasi News: मकर संक्रांति के अवसर पर श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से स्व ,ओमप्रकाश सिंह की स्मृति में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया

वाराणसी । श्री दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब (स्थापित 1978) के सौजन्य से संस्थापक स्व. ओम प्रकाश सिंह उमेश सिंह की स्मृति में एवम दुर्गा मां की असीम कृपा से मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को सुबह 8 बजे से दुर्गाकुंड मंदिर के पास शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक नीलकंठ तिवारी ने स्वर्गीय संस्थापक सचिव ओम प्रकाश सिंह ,उर्फ उमेश सिंह के स्मृति में खिचड़ी वितरण किया गया। प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी 12-15 हजार श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित हुआ ।

क्लब के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन जिनके सहयोग से यह समाज सेवी कार्य सम्पूर्ण हो पाया । अध्यक्ष शिवदास मौर्य ,ओंकार सिंह ,संरक्षक ,मदन मौर्या संरक्षक संजय यादव संरक्षक, राजू शर्मा जी संरक्षक अमरनाथ मिश्रा जी संरक्षक , मनोज जायसवाल जी कार्य अध्यक्ष, धनेश्वर साहनी जी कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार चौहान जी व्यवस्थापक, सनी गुप्ता कार्यकर्ता डॉक्टर अनुराग कुमार सिंह सहयोग करता उपस्थित रहे
धन्यवाद मानवेन्द्र प्रताप सिंह संयोजक ने किया ।