
पटना । औरंगाबाद, नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी और मारपीट में तीन लोगों की मौत हो गई है । बताया जाता है कि चाय नाश्ता की दुकान के आगे कार पार्किंग को लेकर दुकानदार और कार सवार युवकों के बीच झड़प हुई, विवाद बढ़ने पर कार सवार एक युवक ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी जो दुकानदार के पास बैठे एक शख्स को गोली लगी मौके पर ही उसकी मौत हो गई, बुजुर्ग की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार चार लोगों पर हमला बोल दिया, ग्रामीणों के हमले में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची नबीनगर पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है कार सवार सभी लोग पलामू के हैदर नगर के रहने वाले बताए जाते हैं और सासाराम स्थित शेरशाह का मकबरा देखने निकले थे, आपसी विवाद में कुल चार लोगों की मौत हुई कार सवार चार लोगों में तीन की मौत हो गई दो की घटना स्थल पर ही मौत हुई थी जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।