उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को,नकलविहीन,शूचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने दिए निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में उ०प्र० बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की आवश्यक ब्रीफिंग यातायात पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन,शांतिपूर्ण, सकुशल, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु सभी जोनल,सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों,केंद्र व्यवस्थापको और बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है,जिसे सकुशल संपन्न कराने की ज़िम्मेदारी आप सभी की है। महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए एक अतिरिक्त चुनौती है।कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक गाड़ियों की आवाजाही से संबंधित सेपरेट रूट तय कर लें ताकि कोई विद्यार्थी या अध्यापक भीड़ में न फँसे।कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने स्कूल में बच्चों की परीक्षा से सम्बन्धित ब्रीफिंग अवश्य कराए।उन्होंने कहा कि यातायात संबंधी कोई समस्या हो तो पास के लिए प्रशासन से संपर्क कर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।कहा कि इस परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराए। कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज करा लें और अपने अधीनस्थों/कक्ष निरीक्षकों की ब्रीफिंग अवश्य करा लें तथा उन्हें परीक्षा के नियम,प्रक्रिया व अनुशासन संबंधी जिम्मेदारियों को समझा दें।कहा कि आने वाले हर परीक्षा में कुछ चैलेंजर्स होते हैं जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना है।

Advertisements

इसी क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अध्ययन कर लिए जाने के भी निर्देश दिए।कहा कि आप सभी लोग पूर्व में भी कई तरह की परीक्षाएं कराएं है,तो उम्मीद एवं आशा करते हैं कि इस परीक्षा में भी अपने अनुभव का परिचय देते हुए सकुशल परीक्षा संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा द्वारा परीक्षा दौरान आने वाली समस्याओं तथा बारीकियों से अवगत कराया गया।उन्होंने परीक्षा दौरान सिल बुकलेट के खोलने से लेकर वितरण सहित एब्सेंट कैंडिडेट के संबंध में, वेरिफिकेशन सीट भरने की प्रक्रिया,वीडियो रिकॉर्डिंग,सहित अन्य सभी जानकारी देते हुए सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराया।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह सहित समस्त सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button