tamil naduराष्ट्रीय

Tamil nadu News: आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन विपक्षी गठबंधन ,इंडिया,का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा : पीएम मोदी_

तमिलनाडु । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन डीएमके , कांग्रेस इंडिया गठबंधन के अहंकार को चकनाचूर कर देगा । पीएम ने दावा किया कि तमिलनाडु की धरती पर उन्हें ‘बहुत बड़े परिवर्तन’ की आहट महसूस हो रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का ‘सारा घमंड’ तोड़कर रख देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के दक्षिणी तट कन्याकुमारी से जो लहर उठी है, वह दूर-दूर तक पहुंचेगी. डीएमके और कांग्रेस लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं. 2जी घोटाले में द्रमुक को सर्वाधिक लाभ मिला.पीएम मोदी ने अपनी पुरानी कन्याकुमारी यात्रा की यादों को ताजा करते हुए कहा, “1991 में मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एकता यात्रा’ शुरू की. इस बार मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन लोगों को खारिज कर दिया है, जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि तमिलनाडु के लोग भी ऐसा ही करेंगे.” प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विभिन्न ‘घोटाले’ गिनाते हुए कहा कि सूची बहुत लंबी है भाजपा की ओर विकास की पहल है, ‘इंडिया’ गठबंधन की तरफ घोटाले हैं.डीएमके पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “द्रमुक तमिलनाडु के भविष्य, उसकी संस्कृति की दुश्मन है. अयोध्या मंदिर कार्यक्रम का प्रसारण ‘प्रतिबंधित’ किया गया. मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था, मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे. लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था. सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी. द्रमुक को देश, इसकी संस्कृति और विरासत से नफरत है. द्रमुक और कांग्रेस महिला विरोधी हैं, वे केवल महिलाओं को मूर्ख बनाते हैं और उनका अपमान करते हैं । पीएम मोदी ने कहा, “जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया. लेकिन इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया, उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई. डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी. ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं. ये हमारी सरकार है,एनडीए की सरकार है ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button