उत्तर प्रदेश

Balia News: बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से बाल बाल बचे मेडिकल संचालक , पुलिस जांच में जुटी

बलिया । उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के समीप बुधवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने मेडिकल संचालक पर असलहे से फायर कर दिया। इसे संयोग ही कहेंगे कि मेडिकल संचालक बाल-बाल बचे, लेकिन भागने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलटने से वह हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने व संचालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

Advertisements

भीड़ आते देख बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके फरार हो गए । आसपास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बिपिन सिंह जांच पड़ताल के बाद मौके से खाली खोखा बरामद किया। बता दे कि पिआपरौली बड़ागांव निवासी राहुल गोंड सीयर सीएचसी के पास मेडिकल स्टोर चलाते हैं। रोज की तरह बुधवार की रात 10 बजे मेडीकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे।

नहर के नीचे उतर ही रहे थे कि पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने गाली देते हुए फायर कर दिया। यह देख राहुल बाइक को सड़क के नीचे उतार दिए, गड्ढे में जाने के बाद बदमाशों ने दूसरा राउंड भी फायर किया, लेकिन वे बाल -बाल बच गए। भागने के दौरान राहुल की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उनकी कमर पर चोट लग गई।

गोली की आवाज सुन आसपास के लोग राहुल के पास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सूचना देने के साथ ही इलाज के लिए राहुल को जिला अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में राहुल ने पुलिस को बताया कि अंधेरा होने के कारण बदमाशों को नहीं पहचाना । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button