उत्तर प्रदेशवाराणसी

अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम से बदलेगी काशी की तस्वीर, खूब हुई बेलपत्र व डमरू डिजायन की चर्चा

वाराणसी । राजातालाब-हरहुआ रिंग रोड के बीच स्थित गंजारी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 23 सितंबर को शिलान्यास होने वाले गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हाेगा तो काशी की तस्वीर भी बदल जाएगी। हजारों हाथों को रोजगार और नए-नए उद्यम स्थापित होने से बनारस ही नहीं बल्कि पूर्वांचल विकसित होगा। पर्यटन का बहुत बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। धार्मिक थीम पर स्टेडियम बनाया जा रहा है। देश का पहला स्टेडियम है, जिसके भवन व डिजाइन में बाबा विश्वनाथ और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है।अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल का है, जिसके चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन बनेगी। त्रिशूल के आकार की लाइट और डमरू आकार का पवेलियन बनना है। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार होगा। 451 करोड़ रुपए की लागत से 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम इस क्रिकेट स्टेडियम को लगभग तीन साल लग जाएंगे। स्टेट ऑफ द आर्ट ड्रेनेज सिस्टम, क्लब हाउस और फ्ल्डिट प्लेइंग होगा।

Advertisements

खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए एक अलग मैदान होगा। पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास के मौके पर कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री समेत क्रिकेट के कई दिग्गज मौजूद थे। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि स्टेडियम शिलान्यास होने के बाद से ही देश भर के निवेशकों की नजर बनारस पर आकर टिक गई है। स्टेडियम अपने स्वरूप में जब आएगा तो बनारस की तस्वीर ही बदली बदली सी दिखेगी। रोजगार और नए उद्योगों की स्थापना होगी।
धार्मिक थीम पर होगा स्टेडियम, गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम धार्मिक होगी। यह देश का पहला स्टेडियम होगा, जिसके भवन व डिजाइन में भगवान भोले शंकर और उनकी नगरी काशी की झलक देखने को मिलेगी। स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा -संसाधनों से लैस होगा।

शहर से होगी बेहतर कनेक्टविटी,
गंजारी में बनने वाले क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने के मार्गों को भी विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। चांदपुर चौराहे से अकेलवा तक निर्माणाधीन फोरलेन के समानांतर फ्लाईओवर की योजना बनाई जा रही है। करीब आठ किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर 1300 करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम सर्वे कर रहा है। इसके बन जाने से मोहनसराय लहरतारा सिक्सलेन से स्टेडियम तक पहुंचा जा सकेगा। डे-नाइट मैच होंगे, विकसित होगा पूरा क्षेत्र ,गंजारी में प्रस्तावित स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र को भी विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया जाएगा। स्टेडियम के आसपास समग्र विकास की रुपरेखा तय करने के लिए विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी मिल सकती है। फिलहाल, स्टेडियम को डे-नाइट मैच के लिए तैयार किया जाएगा। यहां चार ड्रेसिंग रूम व तीन प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए जाएंगे। बारिश के पानी को निकालने के लिए खास आधुनिक सिस्टम और खास एलईडी लाइटें भी लगाई जानी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button