उत्तर प्रदेश

UP : होली के दौरान हुई तीन घटना नदी और कुंडों में स्नान के दौराननौ लोग डूबे

मथुरा । अलग-अलग घटनाओं में नौ लोग यमुना नदी और कुंडों में डूब गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि चार लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। जबकि एक की तलाश जारी है। मिली खबर के अनुसार शुक्रवार को हर्षित कतारे पुत्र संतोष कतारे निवासी निवासी बढ़ेरा, भिड़ अपने दोस्त सत्यम पाराशर पुत्र सुनील पाराशर निवासी बढ़ेरा, भिंड के साथ होली पर वृंदावन आया था। दोनों ही दावानल कुंड में स्नान कर रहे थे तभी वह गहरे पानी में चले गए। सत्यम को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया। जबकि हर्षित का पता नहीं चला। शनिवार को हर्षित का शव मिला। दूसरी घटना चामुंडा घाट पर हुई जहां 23 वर्षीय अनमोल शर्मा पुत्र अश्विनी शर्मा निवासी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश वृंदावन में एक आश्रम में दो माह से रह रहा था। स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। कई घंटों की तलाश के बाद पुलिस के गोताखोरों ने उसके शव को बरामद किया।
तीसरी घटना जुगल घाट और विहार घाट के बीच हुई जहां निधि कुमारी पुत्री अनिल निवासी जवाहर नगर रोहतक और हितेश पुत्र जसवीर निवासी प्रेम नगर रोहतक के अलावा हितेश, मनप्रीत दीपक और ऋषि नहाने के दौरान डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने निधि को को बचा लिया। ऋषि के शव को गोताखोरों ने बाहर निकाला। जबकी हितेश की तलाश जारी है। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button