Varanasi News: चौक पुलिस ने 55 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 14.04.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता निवासी N-16/110 विनायका सुन्दरपुर थाना भेलुपुर उम्र करीब 42 वर्ष को 55 ग्राम अवैध चरस व 4000 रुपया नगद के साथ फूल मण्डी थाना चौक वाराणसी से दिनांक 14.04.2024 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी के संबंध में बताया गया की दिनांक 14.04.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र भरत गुप्ता निवासी N-16/110 विनायका सुन्दरपुर थाना भेलुपुर कमि० वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष को 55 ग्राम अवैध चरस के साथ फूल मण्डी थाना चौक कमिश्नरट वाराणसी से दिनांक 14.04.2024 को किया गया। जिसके संबंध में मु0अ0सं0-44/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफतार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास ,थाना चौक, दशाश्वमेध भेलूपुर,कोतवाली थानों पर विभिन्न धाराओं में पहले से मुकदमा कायम है। बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम ,
चौक प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा उप 0नि0 श्री कुमार गौरव सिंह उ0नि0 श्री दिनेश कुमार पाल उप 0नि0 श्री विकल शांडिल्य उ0नि0 श्री राकेश कुमार
प्र0उ0नि0 शुभम वर्मा हे0का0 अमरेन्द्र सिंह का0 अरविन्द यादव हे0का0 यशवन्त सिंह शामिल रहे ।