Jaunpur News: बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला को दिया टिकट

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला को जौनपुर सीट से टिकट दिया है। यह जानकारी बसपा के वरिष्ठ नेता डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ ने दी है। 2009 में जौनपुर सीट से धनंजय सिंह सांसद रह चुके हैं। उनका कहना है कि मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में श्रीकला के चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। टिकट मिलने के बाद श्रीकला ने एक्स संदेश पर लिखा जय भीम, जय जौनपुर ,बता दें कि इस समय श्रीकला भाजपा के सहयोगी अपना दल से जौनपुर की जिला पंचायत सदस्य हैं। इससे पहले साल 2019 में श्याम सिंह यादव सपा-बसपा गठबंधन में यहां उसे चुनावी मैदान में उतरे थे। भाजपा के केपी सिंह हार गए थे। जबकि साल 2009 के चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह यहां से सांसद चुने गए थे।धनंजय सिंह का निजी जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा और बाहुबली ने तीन शादियां कीं। धनंजय की पहली पत्नी ने शादी के नौ महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी। दूसरी पत्नी डॉ. जागृति सिंह घरेलू नौकरानी की हत्या के आरोप में नवंबर 2013 में गिरफ्तार हुई। इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप में धनंजय भी नामजद था। हालांकि बाद में जागृति से धनंजय का तलाक हो गया। वर्ष 2017 में धनंजय ने दक्षिण भारत के एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रीकला रेड्डी से पेरिस में शादी की। फिलहाल, श्रीकला रेड्डी जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।