Mirzapur News: कछावा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्चे को खोजकर परिजनों को किया सुपुर्द

मिर्जापुर। कछावा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लापता बच्चे को खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द ।बता दे की मिर्ज़ापुर के कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव से गुरुवार की सुबह नानी के घर में पास सो रहा बच्चा चोरी हो गया था। पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर मेहंदीगंज मिर्जामुराद वाराणसी के एक खेत के पास से बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस बच्चा चोरी कर ले जाने वाले के बारे में छानबीन में जुटी है। दूसरी तरफ बिलख रही मां ने इस काम के लिए पुलिस को शुक्रिया कहा है। इस संबंध में पूजा गोड़ पत्नी संदीप कुमार निवासी पचराव लखनऊ में रहती थी।
पति के साथ दो दिन पूर्व अपने मायके बंधवा गांव आई हुई थी। बुधवार की रात्रि भोजन कर के अपने बच्चे के साथ सोने कमरे में चली गई। गुरुवार की भोर करीब तीन बजे मां की नींद खुली तो बच्चा गायब था। सीओ सदर मंजरी राव के नेतृत्व में पुलिस बच्चे की छानबीन में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना मिला कि वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज इलाके में खेत के पास बच्चा मिला है।पुलिस ने बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।