Varanasi News : मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए दो मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को किया गया सुपुर्द

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम एवं तलाश गुमशुदा व्यक्तिः वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व मे, प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डुवाडीह कमिश्ररेट वाराणसी की टीम को दिनांक-17.06.2024 को CEIR पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गुम हुए कुल 02 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया गया था। आज दिनांक-20.06.2024 को गुम हुए 02 अदद मोबाईल फोन SAMSUNG GALAXY S20 FE REALME 10 PRO PLUS को उनके मालिको स्वामियों को धाना मण्डुवाडीह पर बुलाकर सकुशल सुपुर्द किया गया।
वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी आने पर मोबाइल बिल के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्रास होगी। बरामद करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय थाना मण्डुवाडीह उप 0नि0 राजेन्द्र कुमार यादव का ,ग्रेड-ए वरुण कुमार सिंह शामिल रहे ।